विपक्षी गठबंधन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का तंज,’दूल्हा तो तय नहीं हुआ और फूफा नाराज हो गए’

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल एकजुट होने लगे हैं। विपक्षी गठबंधन का नाम भी ‘INDIA’ तय हुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकजुटता की इन्हीं कोशिशों को लेकर तंज कसा है। सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एवं समर्थन की बाढ़ ने सभी दागियों को बीजेपी के खिलाफ एक साथ आने के लिए मजबूर कर दिया है।
सीएम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता इतनी जबर्दस्त है कि अलग-अलग राज्यों में एक-दूसरे को पानी पी-पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले, आपस में लड़ने वाले सभी दागदार इकट्ठा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रति समर्थन की बाढ़ देख सभी विरोधी एक पेड़ के निचे आ रहे हैं। मोदी जी अगर रहे तो इनके काले कारनामे, जो इन्होंने किये हैं, भ्रष्टाचार जो इन्होंने किया है, वो किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं। और इसलिए जो दागदार हैं वो सब इकट्ठे हो रहे हैं।’’
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के समर्थन की बाढ़ देखकर सभी विरोधी दल एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी दूल्हा तो तय नहीं हुआ और फूफा नाराज हो गए-आपने बीच में देखा होगा, कभी नीतीश कुमार ने कहा कि मैं ‘I.N.D.I.A.’ से सहमत नहीं हूं, कभी लालू प्रसाद यादव कुछ कह रहे हैं। अभी तो बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं, कल क्या होगा।’’
ये भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ में प्रियंका, बुंदेलखंडी में लोगों से की राम-राम