सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वोकल फॉर लोकल पर जोर देने की अपील की, पढ़े पूरी ख़बर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में बीजेपी के व्यापारी सम्मेलन में शिरकत की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को ब्रांड इंडिया का सच्चा एंबेसडर बताते हुए वोकल फॉर लोकल पर जोर देने की अपील की।
बीजेपी के महाजनसपंर्क अभियान के तहत हरिद्वार में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सम्मेलन में शिरकत की। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि सम्मेलन में मौजूद रहे।
सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को ब्रांड इंडिया का सच्चा एंबेसडर बताते हुए पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान पर जोर देने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने व्यापारियों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। देश में एक नई कार्यसंस्कृति बनी है। जिससे देश में व्यापार के क्षेत्र में नया विश्वास पैदा हुआ है।
सीएम धामी ने कहा कि व्यापारी वर्ग का समर्थन हमेशा बीजेपी के साथ रहा है। सीएम ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 2024 में पिछली बार से भी ज्यादा मजबूती से व्यापारी वर्ग बीजेपी के साथ खड़ा होगा और प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर बीजेपी की और बड़ी जीत सुनिश्चित करने में सहयोग करेगा।