
CM Nitish expressed Grief : पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में 12 लोगों की मौत हुई है. इसमें जमुई में 3, कैमूर में 3, रोहतास में 2, सहरसा में 1, सारण में 1, भोजपुर में 1 और गोपालगंज में 1 व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की ख़बर है. बिहार के CM नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें : Haryana: पंचकूला में दर्दनाक हादसा, हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप