Bihar: गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख

CM Nitish

CM Nitish

Share

CM Nitish: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया है. हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है.

सीएम ने इस हादसे में घायलों लोगों के इलाज के समुचित निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है. सीएम ने मृतकों के परिजनों से इस दुःख की घड़ी में घैर्य धारण करने की प्रार्थना की है. उन्होंने ईश्वर से उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना की.

बता दें कि किशनगंज जिले के पौआखाली नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 नंनकार गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के तीन बच्चे सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के क्रम में चार घायलों ने दम तोड़ दिया. वहीं दो की हालत नाजुक है. पौआखाली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 नंनकार गांव निवासी मोहम्मद अंसार के घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण यह हादसा हुआ था.

यह भी पढ़ें: सियासत जारी: खरगे का जवाब चिराग ने दिया, रविशंकर ने तेजस्वी पर पलटवार किया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप