
प्रदेश में नगरीय सड़क विकास को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आज आयोजित होने जा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग राजस्थान की ओर से दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर के 232 नगरी निकायों में 2642 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण, सीसी सड़क और चौड़ाई करण कार्यों का शिलान्यास सीएम अशोक गहलोत करेंगे।
समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD विभाग ) के मंत्री भजन लाल जाटव, स्वायत्त शासन, नगरीय विकास और हाउसिंग डिपार्टमेंट (UDH विभाग) के मंत्री शांति कुमार धारीवाल के साथ ही पीडब्ल्यूडी और यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव, सचिव, जेडीए कमिश्नर, नगर निकायों के प्रमुख, महापौर, ज़िला प्रमुख, विधायक भी साथ जुड़ेंगे।
जयपुर में 108.64 करोड़ रुपए की लागत से 487 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा
जयपुर जिले में 108.64 करोड रुपए की लागत से 487 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। नगर निगम जयपुर हेरिटेज में 20 करोड़ रुपए की लागत के 25 शिलान्यास किए जाएंगे। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में 18 करोड 64 लाख 30 हज़ार रुपए लागत के 174 कार्य, नगर परिषद चौमू में 10 करोड़ लागत के 11, नगरपालिका सांभर में 6 करोड़ की लागत के 11, नगरपालिका जोबनेर में 6 करोड़ लागत के 30, नगरपालिका विराटनगर में 6 करोड़ लागत के 41, नगर पालिका पावटा प्रागपुरा में 6 करोड़ लागत के 26, नगरपालिका नरायणा में 3 करोड़ लागत के 10, नगर पालिका किशनगढ़- रेनवाल में 5 करोड़ 99 लाख 71 हजार के 47, नगर पालिका बगरू में 5 करोड़ 99 लाख 99 हज़ार के 21, नगर पालिका शाहपुरा में 6 करोड़ के 35, नगर पालिका चाकसू में 6 करोड के 11, नगर पालिका मनोहरपुर में 3 करोड़ के 31 और नगर पालिका बस्सी में 6 करोड़ के 14 शिलान्यास किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: राजस्थान सरकार का युवाओं को नया तोहफा, अब सरकारी नौकरी पाना और भी आसान









