ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहें अधिकारी, कर्मिकों का बढ़ाएं मनोबल : CM धामी

CM Dhami took a meeting in Nainital
CM Dhami took a meeting in Nainital: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए पूर्व में दिए गए निर्देश के संबध में हुए कार्यों की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने ग्राउंड जीरो पर तेज गति से कार्य करने को कहा,
सोमवार को नैनीताल में पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं वनाग्नि के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम धामी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को ग्राउण्ड जीरो पर रहकर कार्मिकों का मनोबल बनाए रखने के साथ ही जंगलों में आग बुझाने के लिए जरूरी उपकरणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को सुगमता के साथ जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने और तेजी से सूख रहे जलस्त्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर धरातल पर उतारने और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें: सात निश्चय-2 के अन्तर्गत सरकारी नौकरी, रोजगार के लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करें : CM नीतीश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप