CM धामी पहुंचे हरिद्वार, आपदा को लेकर प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

आज शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने वेद निकेतन आश्रम में आयोजित भागवत कथा में प्रतिभाग किया। बता दें कि पुरुषोत्तम मास में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में गुजरात के कैबिनेट मंत्री सहित कई विधायक मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा को देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी को मोड पर रखा गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं मौसम की स्थिति को देखते हुए विधि आपदा के समय में मिलने वाले सहयोग के सवाल पर जवाब देते हुए कहा की केंद्र सरकार से विपत्ति के समय में केंद्र से पूरी मदद मिल रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 72 घंटे में काफी मानसून सक्रिय और अतिवृष्टि हुई है। उसके कारण से पूरे प्रदेश के अंदर अनेक जगह जैसे चमोली जनपद , रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी, पौड़ी, कोटद्वार, दुगड्डा के आसपास के क्षेत्रों, नैनीताल के हल्द्वानी, कॉलोनी रानी बाग काठगोदाम क्षेत्र, उधम सिंह नगर सितारगंज, खटीमा, काशीपुर ,बाजपुर अनेक स्थान जलमग्न होने के कारण से अनेकों स्थानों पर सड़कों का नुकसान हुआ है।
पेयजल की लाइनों का नुकसान हुआ है। साथ ही क्षतिग्रस्त हुए जनहानि भी। इसके साथ-साथ अन्य प्रकार की जो हानियां है आपदा में हुई, सभी स्थानों पर सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
सभी चारधाम यात्रियों से अपील की है कि मौसम की जानकारी करने के बाद ही मौसम अगर ठीक रहता है तो ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें जैसे मौसम विभाग अपनी भविष्यवाणी कर रहा है अगर मौसम खराब रहने की स्थिति रहती है तो अपनी यात्रा को बहुत सोच समझकर करे। भूस्खलन के कारण बहुत सारे स्थान पर काफी नुकसान हुआ है। लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का लगातार हमको भरोसा है कि हमारे राज्य की मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सीएम धामी का काशीपुर दौरा आज, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करेंगे चाबी वितरण