Chirag Paswan : ST/SC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, ‘हमारी असहमति है’

Chirag Paswan : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था। इस पर चिराग पासवान ने अपनी बात रखी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने असहमति जताई है। चिराग पासवान ने सोमवार को असहमति जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जो ऑब्जरवेशन है। उस पर हमारी भी असहमति है और इस असहमति को हमने प्रमुखता से दर्ज किया है।
चिराग पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जो ऑब्जरवेशन है। उस पर हमारी भी असहमति है। और इस असहमति को हमने प्रमुखता से दर्ज किया है। इस बात से हम स्पष्ट हैं कि अनुसूचित जाति का आधार छुआछूत है। इसका शैक्षणिक या आर्थिक आधार नहीं है। ऐसे में इसमें क्रिमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं हो सकता है। क्योंकि आज भी उदाहरण एक दलित युवक का दिया जाता है।
आगे चिराग पासवान ने कहा कि जिसे घोड़ी चढ़ने से रोका जाता है… कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो बड़े पदों पर हैं लेकिन उनके भी मंदिर में जाने के बाद मंदिर को गंगा जल से धुलवाया जाता है तो आज भी भेदभाव छुआछूत के आधार पर होता है… हम यानि लोजपा(रामविलास) इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दाखिल करने वाली है।
ये भी पढ़ें : UP: सीएम योगी का कुशीनगर दौरा आज, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप