आदिवासियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Share

पुष्कर सिंह धामी हमेशा से ही अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जातें हैं। आपको बता दें कि आज उन्होंने अपने सरल स्भाव से साबित कर दिया कि वो इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी इतने ज्यादा जमीन से जुड़े नेता है। जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल सीएम धामी राज्य जनजातीय शोध संस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित ‘आदि गौरव महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने कलाकारों के साथ डांस किया।

 इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि भूकंप सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के प्रति उत्तराखंड की संवेदनशीलता को देखते हुए तकनीक के क्षेत्र में जापान से सहयोग लिया जाए। फिक्की फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियन्स द्वारा जापानी दूतावास के सहयोग से यहां आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उत्तराखण्ड भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के दृष्टि से संवेदनशील राज्य है और आपदा प्रबंधन एवं भूकंपरोधी तकनीक के क्षेत्र में जापान से सहयोग प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किये जाएं।