Chhattisgarh Murder Case: पत्नी और बच्चों के सामने बीजेपी नेता को चाकू से गोदकर मार डाला

Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पत्नी और बच्चों के सामने बीजपी नेता की चाकू गोदकर हत्या क दी गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दिनदहाड़े 3 नक्सली आये और पत्नी और बच्चों के सामने bjp नेता को चाकू से गोदकर मार डाला। चार बच्चे अनाथ हो गये।
खुशहाल परिवार एक ही बार में पूरा उजड़ गया। छत्तीसगढ़ में सालों से ऐसे ही नक्सली लोगों को मार रहे हैं। फिर भी अर्बन नक्सली ऐसी निर्मम हत्या करने वालों की विचारधारा का समर्थन करते हैं। दिनदहाड़ें हुई इस हत्या की वारदात की वजह से पूरे इलाके में हड़कप मच गया है।
ये भी पढ़े-Gwalior news: आज से होगी ग्वालियर में आर्मी के पैरा कमांडो की भर्ती