Advertisement

Gwalior news: आज से होगी ग्वालियर में आर्मी के पैरा कमांडो की भर्ती

Share
Advertisement

Gwalior news: पैरा कमांडो(para commando) बनने का मौका ग्वालियर और चंबल-अंचल सहित 13 जिलों के उन अभ्यार्थियों(candidates) को मिलने जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुई अग्निवीर भर्ती रैली में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा(physical efficiency test) के दौरान सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि जिन्होंने शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में 100 और लिखित परीक्षा में 50 नंबर हासिल किए हैं। आज यानि सोमवार को सुबह सात बजे से मुरार केंटोनमेंट स्थित सुदर्शन चक्र चौक स्थित मैदान पर यह भर्ती हो रही है।

Advertisement

दरअलस, ग्वालियर के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अन्य सेना भर्ती कार्यलय द्वारा भी पैरा कमांडो की भर्ती के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आज से कराई जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में अग्निवीर भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है, जिसमें 430 अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। एक मार्च से इनकी ट्रेनिंग शुरु होनी है। इससे पहले ही सेना मुख्यालय की ओर से पैरा कमांडो की भर्ती के लिए सूचना जारी हुई है। जितने भी अभ्यर्थी पैरा कमांडो बनने के लिए दौड़ेंगे, उनकी उम्र 17 से 19 वर्ष छह महीने के बीच है।

पैरा कमांडो बनने के लिए अभ्यार्थियों को 21 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। 14 चिनअप लगाने लगाने होंगे। एक मिनट में 40 पुशअप करने होंगे, दो मिनट में 80 उठक-बैठक। पैरा कमांडो भारतीय सेना के पैराशूट रेजीमेंट की स्पेशल फोर्स यूनिट है। पैरा कमांडो स्पेशल ऑपरेशन, डायरेक्टर, एक्शन, सर्जिकल स्ट्राइक, एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, अनकांबैट अटैक और अन्य विषम परिस्थितियों में लड़ने के लिए तैयार होते हैं। इन्हें अग्निवीरों की तुलना में वेतन और अन्य भत्ते भी अधिक मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *