Advertisement

Bhind: मुख्यमंत्री शिवराज ने 379 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

Vikas Yatra Bhind

Vikas Yatra Bhind

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) से भाजपा (BJP) ने आज प्रदेश स्तरीय विकास यात्रा का शुभारंभ कर दिया है। इस आयोजन को खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 397 करोड़ की 121 योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने लंबे समय से चली आ रही 2 मांगो पर अपनी स्वीकृति दी है। भिंड को नगर निगम और जीले में  मेडिकल कॉलेज (Medical College) बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत भिंड के MJS ग्राउंड पर करवाया गया था।

यह कार्यक्रम चंबल का संभाग स्तरीय कार्यक्रम था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वल कर की गई। वही अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस अभियान के तहत 38 योजनाओं में करीब तीन लाख 77 हजार लोगों को लाभ मिला है जिसके स्वीकृति पत्र आज वितरित किए जा रहे हैं।

एक हजार रुपए देने का ऐलान

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज ने हर माह 1000 रुपए बेटियों के खाते में डालने का ऐलान किया। यह योजना परिवार में अचानक पैसों की कमी को देखते हुए की गई है। घर में सब्जी खत्म हो जाना, दूध की कमी हो जाना, बच्चों की फीस भरना ऐसी समस्या को देखते हुए 1000 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *