Chhatarpur News:  विधायक से पंगा लेना थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया, TI  के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Share

Chhatarpur News:  मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित विधायक (BJP MLA) से पंगा लेना थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया है। दरअसल, छतरपुर के चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति (Rajesh Prajapati) के साथ बदतमीजी करने पर लवकुशनगर थाना प्रभारी हेमंत नायक को एसपी सचिन शर्मा (Sachin Sharma) ने लाईन अटैच कर दिया है.

आपको बता दें कि मामला विधायक के मुडेरी गांव का था। जहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई थी और उसके पति के साथ मारपीट की गई। इसकी शिकायत थाने पर जब चार घंटे तक नहीं लिखी गई तब विधायक को इसकी जानकारी मिली जैसे ही मामले की जानकारी मिलते ही विधायक थाने में महिला की शिकायत न लिखने की वजह पूंछने आ गये, लेकिन, जब उनकी भी बात थाना प्रभारी ने नहीं सुनी तो वह गेट पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गये।

विधायक के धरने पर बैठे होने की सूचना टीआई को लगी तो वह थाने में आये और गुस्से में अपना आपा खो बैठे। वो विधायक से बदतमीजी करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी की हरकत से विधायक रात तीन बजे तक वहीं थाने में बैठे रहे और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।विधायक के धरने की सूचना बीजेपी(BJP) के नेताओं को लगी तो बड़ामलहरा(Badamalhara) विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी समेत दर्जनों कार्यकर्ता पर मौके पर पहुंच गए और विधायक के साथ हुई बदतमीजी पर टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

रातों रात जब मामला तूल पकड़ने लगा तो एसपी सचिन शर्मा धरना दे रहे विधायक के पास पहुंचे और विधायक की मांग पर टीआई हेमंत शर्मा को लाईन अटैच कर दिया। एसपी ने थाना प्रभारी के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें-MP: आरक्षण को लेकर करणी सेना VS भीम आर्मी आमने सामने, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें