छत्तीसगढ़: Inter Caste Marriage करने वाले जोड़े का वीडियो Viral, सुरक्षा को लेकर चिंता जताई

छत्तीसगढ़ में एक नवविवाहित युगल का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अंतरजातीय विवाह का दावा करने वाले इस जोड़े ने वीडियो में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
कबीरधाम ज़िले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इस मामले में किसी ने अब तक संपर्क नहीं किया है. लड़की और लड़का बालिग़ हैं. अगर वो या उनके परिजन या वीडियो बनाने वाले मुझसे संपर्क करेंगे तो हम नियमानुसार एसडीएम के समक्ष उनका बयान करवा देंगे.”
वीडियो में युवती अपना परिचय अजय शर्मा और वंदना शर्मा की बेटी अंजली शर्मा के रूप में दे रही हैं. इस संबंध में वीडियो में नज़र आ रहीं अंजली शर्मा और उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.
घर वाले शादी के खिलाफ थे
अंजली का कहना है कि उन्होंने अमन कुमार कोसले से प्रेम विवाह किया है. युवती ने कहा है कि उसके घर वाले शादी से इनकार कर रहे थे. क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति से हैं. युवती ने इस वीडियो में कहा, “मुझे मेरे घर वालों से कई धमकियां मिल चुकी थी कि हम तुम्हें मार देंगे या तुम्हारे पति के घर वालों को मार देंगे.”
ससुराल वालों के लिए भी लगाई मदद की गुहार
अंजली का कहना है कि अगर उनके और उनके पति के घर वालों को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार उनकी होगी जो उनकी शादी के सबसे ज्यादा खिलाफ हैं.
अंजली ने इस वीडियो में कहा है कि “मैं अमन के साथ खुश हूं और आगे भी खुश रहूंगी. मेरी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है. पहले इसे बिगाड़ने की कोशिश की गई है. मैं बालिग हूं और अपना निर्णय मैं अपनी मर्जी से ले सकती हूं.” अंजली शर्मा ने प्रशासन और परिवारजनों से अनुरोध किया है कि “मुझे तंग न करें. मुझे चैन से रहने दें और खुद भी चैन से रहें. मैं अब घर वापस जाना नहीं चाहती.”