Other Statesबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Chandrababu Naidu: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश के लिए कर दी ये बड़ी मांग

Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार 17 अगस्त को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने की मांग की. साथ ही उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति के बारे में बताया और राज्य के निर्माण के लिए कई योजनाओं के तहत समर्थन बढ़ाने की मांग की.

अमित शाह से भी की मुलाकात

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई मुद्दों पर चर्चा की. शाह से मुलाकात से पहले सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में नायडू ने कर्ज में डूबे दक्षिणी राज्य के पुनर्निर्माण के लिए और धन के सरकार का समर्थन भी मांगा है. बैठक के दौरान टीडीपी के वरिष्ठ नेता के अलावा कई सांसद और केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू और पेम्मासानी चंद्रशेखर मुख्यमंत्री मौजूद रहें.

Chandrababu Naidu: इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने राजकोषीय चुनौतियों से निपटने, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और राज्य की जीडीपी बढ़ाने के लिए केंद्रीय समर्थन की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री रहेगी बस सेवा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button