Raksha Bandhan: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री रहेगी बस सेवा
Raksha Bandhan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं के लिए बड़ा एलान कर दिया है. सीएम योगी ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की घोषणा कर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य में महिलाएं 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त रात्रि तक बस में फ्री सफर कर सकेंगी.
राज्ये के इन शहरों में महिलाएं करेंगी नि:शुल्क सफर
सीएम योगी के निर्देश के अनुसार, महिलाएं राज्य के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों फ्री यात्रा कर सकेंगी. रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को राज्य के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा.
Raksha Bandhan: इन राज्यों के बीच चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेन
वहीं रक्षाबंधन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल ट्रेनों का संचालन 19 अगस्त तक सुचारू रूप से होगा. बता दें कि इंडियन रेलवे बोर्ड ने 04145- 04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है. यह ट्रेन अलीगढ़ से प्रयागराज और प्रयागराज से अलीगढ़ जाती है. बता दें कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन 15 अगस्त को शुरू हो चुका है और यह 20 अगस्त तक चलेंगी.
ये भी पढ़ें- Thyroid: थायराइड के सूजन से हैं परेशान? तो, डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, कुछ ही दिन में दिखने लगेगा असर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप