डेविडसन केम्पनर से बायजूस का विवाद खत्म, मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन ने ‘केम्पनर’ का डेट इन्वेस्टमेंट खरीदा

Manipal Education and Medical Group के अध्यक्ष रंजन पई ने बायजूस की सब्सिडियरी कंपनी Akash Education Services Limited (AESL) में डेविडसन केम्पनर का वर्तमान डेट इन्वेस्टमेंट खरीदा है। इसे बायजूस नहीं चुका पाती थी क्योंकि उसके पास कम पैसे थे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ये सौदे 1,400 करोड़ रुपये में हुए हैं। 800 करोड़ रुपये लोन और 600 करोड़ रुपये ब्याज केम्पनर को भुगतान किए गए 1,400 करोड़ रुपये में से थे। केम्पनर के पास आकाश की प्लेज में 15 से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अब वह अपनी हिस्सेदारी पई को डील के हिस्से के रूप में देगा।अमेरिका में डेविडसन केम्पनर एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।
NSE CBRICS प्लेटफॉर्म पर सभी NCDs खरीदी
NSE CBRICS प्लेटफॉर्म पर डेविडसन केम्पनर की सभी NCDs पेई की एक इकाई ने खरीदी। बायजूस और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी डेविडसन केम्पनर के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद इस फैसले से समाप्त हो गया है।
2021 में बायजूस ने आकाश का अधिग्रहण किया
2021 में, बायजूस ने आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का अधिग्रहण किया, जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग देता है, करीब 1 बिलियन डॉलर।
पई को आकाश एजुकेशनल सर्विसेज बोर्ड में जगह मिलेगी
पाई को आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के बोर्ड में जगह मिलेगी। उन्हें दो अतिरिक्त प्रतिनिधियों को भी चुनने का अधिकार होगा। वर्तमान में आकाश बोर्ड में छह सदस्य हैं, जिसमें केम्पनर के दो प्रतिनिधि हैं। ये इस अधिनियम के बाद बोर्ड से बाहर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP: चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी होगा ‘संकल्प-पत्र’