मनोरंजन

राखी सावंत के बजट से बाहर हुआ टमाटर खरीदना तो, बता डाली 15 दिन में टमाटर उगाने की तकनीक

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो टमाटर का पौधा लगाती हुई नजर आ रही हैं। और बोल रही हैं कि सात जन्मों तक आएंगे टमाटर।

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। राखी कब क्या कर लें ये कोई नहीं जानता है। हाल ही में टमाटर के रेट बढ़ने के कारण राखी सावंत परेशान दिखाई दी। टमाटर खरीदना राखी के बजट से बाहर हो गया तो उन्होंने टमाटर उगाने की ऐसी तकनीक लोगों को बताई जिससे सात जन्मों तक कोई समस्या नहीं होगी।

राखी ने ऐसे उगाए टमाटर

टमाटर के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं। जहां आम जनता टमाटर के दामों से परेशान है, वहीं राखी सावंत ने टमाटर उगाने की एक तकनीक बताई है। सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने राखी को ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें राखी गमले के पास बैठकर टमाटर उगाती दिखाई दे रही हैं। राखी गमले में टमाटर का पौधा लगाते नजर आ रही हैं। राखी सावंत गमले में 4-5 टमाटर डालती हैं, उसके ऊपर मिट्टी डालती हैं, और फिर पौधा लगाती हैं।

सात जन्मों तक आएंगे टमाटर

टमाटर का पौधा लगाने के बाद राखी कहती है कि 15 दिनों में टमाटर आ जाएंगे। राखी के पास बैठा माली भी कहता है कि बस 15 दिन में ही टमाटर लग जाएंगे।

यूजर्स ने किए कमेंट

राखी के टमाटर लगाने के वीडियो पर कुछ यूजर्स हंस रहे हैं तो, कुछ उन्हें लताड़ लगा रहे हैं। एक यूजर ने कहा – इतने टमाटर वेस्ट मत करो, उसके सीड लगाते बस। वहीं एक और यूजर्स ने कहा कि सब लोग अपने घर में टमाटर लगाओ 15 दिन में दाम कम हो जाएंगे। एक दूसरे यूजर्स ने कहा – टमाटर भी सोच रहा होगा कि अब तो सस्ता होना ही पड़ेगा नहीं तो राखी पीछा नहीं छोड़ेगी।

शादी को लेकर आई थीं सुर्खियों में

राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे वह दूल्हें की मांग करती नजर आ रही थीं। वह पैपराजी के सामने सिर पर अंडा फोड़ कर कहती हैं कि मुझे अच्छा दूल्हा मिल जाए, मुझे अच्छा दूल्हा मिल जाए। बता दें कि राखी ने अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड आदिल के साथ दूसरी शादी की थी जिससे उनका हाल ही में तलाक हुआ है।

ये भी पढ़े: Salman Khan: ‘पठान जवान बन गया’, शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर देख दीवाने हुए दबंग खान, बोले – पहले दिन ही देखने जाऊंगा

Related Articles

Back to top button