Advertisement

Uttarakhand: धामी ने रियल एस्टेट निवेशकों के साथ की बैठक, इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लंदन में होगा रोड शो

Share
Advertisement

इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल का आईपीओ आज यानी बुधवार को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए 12 सितंबर को खुल जाएगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक, आरआर कबेल के पास भारत के तार और केबल उद्योग में मूल्य के हिसाब से पांचवीं सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। मूल्य के संदर्भ में आरआर केबल वर्ष 2022 में भारत के तारों और केबलों के टॉप एक्सपोर्टर्स में से एक थी और इसकी कुल निर्यात में लगभग 9 प्रतिशत हिस्सा है।

Advertisement

बता दें कंपनी ने इस इश्यू के लिए 983-1035 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आरआर काबेल ने इस आईपीओ के लिए 14 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 14 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। इसका मतलब ये है कि इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 14,490 रुपये की जरूरत होगी।

बता दें RR केबल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹983-₹1035 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1035 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,490 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 182 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹188,370 खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें: RR Kabel IPO: तैयार रखें रुपये, आज से मिलेगा कमाई का मौका, 15 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें