नितिन गडकरी ने लॉन्च किया Bharat NCAP, 1 अक्टूबर से देश में ही मिलेगी कारों को सेफ्टी रेटिंग

देश में 1 अक्टूबर से कारों को सेफ्टी रेटिंग मिलेगी। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम’ (Bharat NCAP या BNCAP) को लॉन्च किया। यह एजेंसी पुणे के चाकन स्थित सेंटर में भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तय नॉर्म्स पर कारों के क्रैश टेस्ट करेगी। इसमें व्हीकल के बेस वैरिएंट का क्रैश-टेस्ट किया जाएगा। कार और अन्य वाहन निर्माताओं को अपनी मर्जी से गाड़ियों को टेस्ट करने के लिए प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।
बता दें पहले ग्लोबल एनकैप और लैटिन एनकैप ने भारतीय कारों का टेस्ट कर उन्हें उनके मानकों के आधार पर सुरक्षा रेटिंग दी थी। यह रेटिंग भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से कई प्रमुख क्षेत्रों में उपयुक्त नहीं थी, इसलिए केंद्र सरकार ने अपनी सुरक्षा रेटिंग प्रणाली ‘BNCAP’ की शुरुआत की।
नितिन गडकरी ने इस प्रोग्राम के इवेंट के दौरान बताया कि Bharat NCAP रेटिंग के तहत ऑटो मेकर्स कंपनियों की ओर से सेफ्टी रेटिंग के लिए 15-20 कार आ चुकी हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि मौजूदा समय में रोड इंजीनियरिंग एक बड़ी समस्या है। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में लोग लागत की नहीं बल्कि क्वालिटी के बारे में सोचती है। नितिन गडकरी ने आगे कहा कि इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर को 15 लाख करोड़ बनाने का लक्ष्य है। चीन और अमेरिका के बाद भारत ऑटो सेक्टर में तीसरा स्थान रखता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ 20.25 फीसदी है।
ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल कुरैशी का विवादित बयान, बोले- एक दो करोड़ मुसलमान मर भी जाएं तो हर्ज नहीं