जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की स्टॉक मार्केट में एंट्री, RIL से अलग होकर बनी थी नई कंपनी, 265 रुपये पर की एंट्री

Share

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयर आज, यानी 21 अगस्त, स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। इन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपए पर लिस्टिंग प्राप्त की है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इनके शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। शुरुआती कीमत पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मार्केट कैप की मान्यता लगभग ₹1.6 लाख करोड़ है।

बता दें रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज व्यापार पिछले महीने अपनी मूल कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), से अलग हो गया था। डीमर्जर के बाद, प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का मूल्य 261.85 रुपए पर तय किया गया था।

JFSL के शेयर में लिस्टिंग के बाद 5% का लोअर सर्किट

लिस्टिंग के बाद JFSL के शेयर में 5% की गिरावट देखी जा रही है। BSE पर शेयर 5% की लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर आ गया है। वहीं, NSE पर भी शेयर 5% का लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए पर आ गया है।

बता दें जियो फाइनेंशियल ने पिछले महीने 21 तारीख को एक प्री-ओपनिंग सेशन भी रखा था जिसमें शेयरों की डिस्कवर्ड वैल्यू 261 रुपये के करीब आई थी। आज शेयरों की ओपनिंग उस प्राइस से थोड़ा ऊपर ही हुई है। गौरतलब है कि करीब 2 दशक में पहली बार रिलायंस की कोई कंपनी बाजार में लिस्ट हुई है। खबर लिखे जाने तक बीएसई और एनएसई दोनों ही सूचकांकों पर कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क दुर्घटना, 18 लोग जिंदा जले, 15 घायल