Budget Session 2022: सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र, वेंकैया नायडू और ओम बिरला ने लिया जायजा

संसद का बजट सत्र सोमवार 31 जनवरी से शुरू हो रहा है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार शाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सभी सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले RTPCR टेस्ट कराने का अनुरोध किया है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के एक प्रश्न के उत्तर में अधिकारियों ने बताया कि 7 दिनों के होम क्वारंटाइन के बाद भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में संसद के दोनों सदनों में शुरुआती दो दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगे. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022-23 का सरकार का बजट पेश करेंगी.
सत्र के हंगामेदार रहने के आसार
माना जा रहा है कि संसद का बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है.