Punjab

Punjab: ड्रोन से गिराए गए थे 6KG नशीले पदार्थ, BSF ने किए बरामद

Punjab: सोमवार को पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक ड्रोन द्वारा गिराए गए 6 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

आपको बता दें कि ये पदार्थ पंजाब के अमृतसर सेक्टर में गिराए गए थे।

इसपर आधिकारिक बयान देते हुए, बीएसएफ ने कहा, “26 मार्च को रात करीब 9.36 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के तूर गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) के घुसने की आवाज सुनी।”

गौरतलब है कि सोमवार को पूरे इलाके की सघन तलाशी की गई। इस दौरान, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव के पास खेतों में पड़े एक बैग के अंदर से छह पैकेट बरामद किए हैं। इनमें 6.27 किलोग्राम हेरोइन थी। आपको बता दें कि पास में एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें: Punjab: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों के कल्याण के लिए वचनबद्ध

Related Articles

Back to top button