Advertisement

Punjab: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों के कल्याण के लिए वचनबद्ध

Share
Advertisement

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद योजना के अंतर्गत राज्य में अनुसूचित जातियों के 9,804 लाभार्थियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के 3,605 लाभार्थियों, कुल 13,409 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देने के लिए 68.38 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

Advertisement

सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने बताया कि राज्य में आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियों के मार्च 2022 के 5,127 बाकी रहते लाभार्थियों, अप्रैल 2022 के 3927 लाभार्थियों और मई 2022 के 750 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देने के लिए 50 करोड़ रुपए और पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए नवंबर 2021 के 06 लाभार्थी, मार्च 2022 के 2192 बाकी रहते लाभार्थी और अप्रैल 2022 के 1407 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 18.38 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियों / ईसायी बिरादरी की लड़कियाँ, किसी भी जाति की विधवाओं की लड़कियाँ, पिछड़ी श्रेणियाँ और आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों की लड़कियों के विवाह के समय और अनुसूचित जातियों की विधवाओं /तलाकशुदा औरतों को उनके दोबारा विवाह के समय 51,000 रुपए की वित्तीय सहायता शगुन के तौर पर दी जाती है।

कैबिनेट मंत्री ने राज्य के सामाजिक न्याय, अधिकारिता अधिकारियों को हिदायत की कि आशीर्वाद योजना की राशि 51,000 रुपए प्रति लाभार्थी की अदायगी खज़़ाना दफ्तरों के द्वारा लाभार्थियों के बैंक खातों में डी.बी.टी. मोड के द्वारा 31 मार्च से पहले की जाए।

ये भी पढ़ें: सीएम मान ने किसानों को दी बड़ी राहत, खराब फसल का मुआवजा 25 फीसदी बढ़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *