Boycott Raksha Bandhan: अक्षय ने अपनी फिल्म पर नफरत फैलाने वालों पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोल्स को दिया ये करारा जवाब

अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा दोनों एक ही दिन यानि 11 अगस्त 2022 को आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन रिलीज से पहले ही दोनों फिल्मों पर गाज गिरती हुई नजर आ रही है दरअसल दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त #Boycott ट्रेंड चल रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म साहित्यिक पहलुओं को नुकसान पहुंचाने और चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं यहां तक कि लोगों का ये भी मनाना हैं कि ये फिल्म पाकिस्तानी फिल्म से कॉपी की गई है।
अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए Haters को दिया मुंह तोड़ जवाब
खिलाड़ी कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। भाई- बहन के प्यार भरे रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है लोग खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म को लगातार Boycott उठाने की मांग कर रहें हैं ट्विटर पर लगातार #BoycottRakshaBandhan ट्रेंड हो रहा है लेकिन अब फाइनली अक्षय ने चुप्पी तोड़ते हुए Haters को करारा जवाब दे दिया है।
खिलाड़ी कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए Haters को दिया ये जवाब
लगातार #BoycottRakshaBandhan से तंग आकर अक्षय कुमार ने फाइनली चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि प्लीज ऐसी चीज़े ना करें। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को इससे अर्थव्यवस्था मिलती है। देश आज़ाद है और हर किसी को अपनी आज़ादी से कुछ भी करने का हक है जो लोग अपनी लाइफ में करना चाहते हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री हो चाहें वो कपड़े की इंडस्ट्री हो दोनों ही देश की अर्थव्यवस्था संभालने में मदद करती है। अक्षय ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि इस तरह की हरकतें करना सही नही है। हम अपने देश को महान बनाने के लिए लगातार प्रयास की ओर अग्रसर हैं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि इस तरह की चीज़े करके देश की गरिमा को खराब ना करें।