फैंस का दिल जीत रही शाहरुख़ की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’- कमाई में कौन सी फ़िल्म आगे?

Box Office Collection
Share

Box Office Collection: साल 2023 बॉलीवुड के लिहाज से कमाई वाला साल रहा है. साल की आखिरी फिल्म शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ और प्रभास की फ़िल्म ‘सालार’ की रिलीज़ हो चुकी हैं. एक दिन के फ़ासले में रिलीज हुई फिल्म ने कमाई अच्छी की है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालें तो कमाई के मामले में अब सालार, डंकी से आगे बढ़ती हुई दिख रही है.

फ़िल्म डंकी 21 दिसंबर और सालार 22 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. इन फ़िल्मों के निर्माताओं की ओर से तीन दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए गए हैं. डंकी फ़िल्म की निर्माता कंपनी रेड चिलीज़ इंटरटेंमेंट के रविवार शाम शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक़, डंकी ने तीन दिन में 157 करोड़ रुपये की कमाई दुनियाभर में की है.

डंकी को मिल रहा दर्शकों का प्यार

बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़ों को मुहैया करवाने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक़, डंकी ने चौथे दिन भारत की सभी भाषाओं में 31 करोड़ रुपये (Box Office Collection) की कमाई की है.

वहीं सालार के ऑफिशियल हैंडल से जारी आंकड़ों के मुताबिक़, फ़िल्म ने रिलीज़ के शुरुआती तीन दिनों में दुनियाभर में 402 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Box Office Collection: सालार ने भी कमाई की अपार

वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक़, सालार फ़िल्म ने भारत में तीन दिन में 209 करोड़ रुपये की कमाई की है.

इस साल शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म पठान और जवान ने काफी ज़्यादा कमाई की थी. इन फ़िल्मों की कमाई की तुलना में डंकी की शुरुआती कमाई कम ही नज़र आ रही है.

समीक्षकों ने डंकी और प्रभास दोनों ही फ़िल्मों को बहुत अच्छे स्टार्स नहीं दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कैसे होती है अमीर लोगों की दौलत की गिनती, लिस्ट में कैसे ऊपर नीचे होता है नाम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *