2024 में इन फिमेल प्रोड्यूसरों ने अपने काम से किया फिल्म इंडस्ट्री पर राज

Bollywood : 2024 में इन फिमेल प्रोड्यूसरों ने अपने काम से किया फिल्म इंडस्ट्री पर राज
Bollywood : साल 2024 में बॉलीवुड में कई दिलचस्प और प्रभावशाली कंटेंट देखने को मिले, जिन्होंने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि दुनिया भर में अपनी एक खास पहचान बनाई। इन क्रिएशन्स के माध्यम से महिलाओं की ताकत को भी शानदार तरीके से उजागर किया गया। आज हम आपके लिए उन फीमेल प्रोड्यूसर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने इस साल अपने बेहतरीन काम से पर्दे पर राज किया। ये महिलाएं न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं, बल्कि अपनी मेहनत और विजन के जरिए बॉलीवुड को नई दिशा भी दे रही हैं।
1. प्रेरणा सिंह- ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’
भंसाली प्रोडक्शंस की CEO प्रेरणा सिंह ने संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ डिजिटल दुनिया में एक नया मापदंड स्थापित किया। महिलाओं की ताकत का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए, प्रेरणा सिंह ने शो को मिस वर्ल्ड 2024 के प्लेटफॉर्म पर लाया, जहां उन्होंने भंसाली म्यूज़िक के बैनर तले उसका पहला गाना “सकल बन” लॉन्च किया। शो को दुनियाभर से प्यार और सराहना मिली, और ये 2024 की IMDb की सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज़ में #1 पर रहा। साथ ही, ये साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई लिस्ट में भी शामिल हुआ, जो इसके जबरदस्त प्रभाव और दर्शकों के बीच लोकप्रियता को साबित करता है।

2. गुनीत मोंगा- ‘अनुजा’
गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ को ऑस्कर में बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। ये फिल्म गारमेंट इंडस्ट्री में चाइल्ड लेबर के मुद्दे को दिखाती है। द एलिफेंट व्हिस्परर्स और पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, गुनीत मोंगा 2024 में भी ग्लोबली चमकती रहीं, और भारतीय सिनेमा की एक अहम शख्सियत के तौर पर अपनी जगहों को और मजबूत किया।

3. किरण राव- ‘लापता लेडीज’
साल 2024 में किरण राव की दिल छूने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज़’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म को 97वें ऑस्कर में भारत की एंट्री के तौर पर चुना गया था और इसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स’ चॉइस) का अवार्ड भी मिला। इस फिल्म के साथ किरण राव ने निर्देशन की दुनिया में अपनी दोबारा वापसी की, और उनकी निर्देशन क्षमता ने इस फिल्म को एक नई पहचान दिलाई।

4. एकता कपूर- ‘क्रू’, ‘बकिंघम मर्डर्स’ और ‘साबरमती रिपोर्ट’
एकता आर कपूर ने 2024 में ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘द साबरमती’ रिपोर्ट जैसी फिल्मों के साथ छाप छोड़ी है। कंटेंट की क्वीन के तौर पर जानी जाने वाली एकता ने अलग-अलग जॉनर्स की फिल्मों को सपोर्ट कर और बेहतरीन कहानियां पेश कर, अपने निडर अंदाज को सबके सामने रखा है। उनके साहसिक फैसलों ने दर्शकों को न केवल अलग-अलग तरह के मनोरंजन का मजा दिया, बल्कि उन्हे इंडस्ट्री में एक अहम नाम बना दिया।

ज़ोया अख्तर और रीमा कागती- ‘मेड इन हेवन: सीज़न 2’
मेड इन हेवन: सीज़न 1 की बड़ी सफलता के बाद, जोया अख्तर और रीमा कागती अपने मच अवेटेड दूसरे सीज़न के साथ दोबारा वापस आईं। जिसके चलते इस शो को जबरदस्त प्यार मिला और इसने पहले सीज़न की यादें ताजा कर दीं। दोनों महिलाओं ने दर्शकों के साथ बेहतरीन तालमेल बैठाया। बता दें कि, ज़ोया और रीमा ने एक ऐसी सीरीज़ बनाई जो दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ उनके दिलों से जुड़ गई।

यह भी पढ़ें : UPPSC PCS प्रीलिम्स 2024 की आंसर की जारी, उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप