एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Share

पटना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में बिहार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व सहित सैकड़ों कार्यकर्ता खड़े थे। उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया। साथ ही, पटना मेयर सीता साहू ने भाजपा की अन्य महिला कार्यकर्ताओं के साथ जेपी नड्डा की आरती उतारी। भाजपा और भाजयुमो ने उनका पटना में भव्य स्वागत किया जाएगा। पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक हजारों लोग ढोल-नगाड़े के साथ उनका उत्साहपूर्ण स्वागत कर रहे हैं।  बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर पूरे पटना में फैले हुए हैं।

समारोह के जरिए पुराने साथियों को एक्टिव करेगी भाजपा

भाजपा ने अपनी शताब्दी वर्षगांठ को बिहार में मनाया जाएगा। अगले एक महीने तक, राज्य के सभी जिलों में इसके अनुरूप कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रत्येक जिले में भाजपा और जनसंघ के पुराने सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने पूर्ववर्ती सहयोगियों को फिर से एकजुट करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के कई पुराने नेता पार्टी की गतिविधियों से बाहर निकल गए। भाजपा इस कार्यक्रम से पुराने नेताओं को फिर से प्रेरित करेगी।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: शराब की छापेमारी के दौरान डूबा युवक, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने थाना में लगायी आग

अन्य खबरें