अधीर रंजन का दावा: बीजेपी का आदिवासी-ओबीसी सीएम चुनना Rahul Gandhi की उठाई मांग का असर

Adhir Ranjan Chowdhary

PC: ANI

Share

Adhir Ranjan on BJP Making CM: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने दावा किया है कि बीजेपी का छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री चुनना उनकी पार्टी की ओर से उठाई गई मांग का असर है.

अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया, “(कांग्रेस नेता) राहुल गांधी जो बात उठाते हैं, (पीएम नरेंद्र) मोदी तुरंत उस बात को अपनाते हैं और लागू करने में लग जाते हैं.” बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) और मध्य प्रदेश में ओबीसी समुदाय से आने वाले मोहन यादव (Mohan Yadav) को मुख्यमंत्री चुना है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अधीर रंजन चौधरी ने इसे राहुल गांधी की उठाई मांग का असर बताया.

ये जातिगत जनगणना की मांग का असर

उन्होंने कहा, “राहुल (गांधी) जो कहते हैं कि उसका असर (पीएम नरेंद्र) मोदी पर होता है. जब राहुल गांधी जातिजणना के बारे में कह चुके हैं तब एक के बाद एक राज्यों में जो (बीजेपी के) चीफ़ मिनिस्टर बनते हैं वो उसी समीकरण के मुताबिक बनते हैं. जहां जातिगत समीकरण ठीक रहे. “

उन्होंने कहा, “ये जातिगत जनगणना की मांग कांग्रेस पार्टी कर रही है, उसका असर है. ये उस असर की झलक है.”

‘राहुल गांधी से सीखा और रेवड़ी बांटने लगे’– Adhir Ranjan

अधीर रंजन चौधरी ने ये दावा भी किया कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में जो रणनीति अपनाई थी, बीजेपी ने उसी के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी योजना बनाई.

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जब कर्नाटक जाकर पांच प्रण किए थे. पांच वादे किए थे कि सत्ता में आएंगे तो हम ये पांच वादे लागू करेंगे. मोदी जी और बीजेपी ने सीख लिया उनसे.चुनाव शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान जाकर वादे करना शुरू कर दिया.”

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी जब वादे करते थे तब मोदी और बीजेपी रेवड़ी, रेवड़ी कहकर शोर मचाते थे. वही रेवड़ी मोदी जी तीनों राज्यों में बांटने लगे.”

ये भी पढ़ें: भजनलाल को राजस्थान की कमान मिलने पर क्या बोले MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान