Punjabबड़ी ख़बरराज्य

Punjab में मतदान के बीच बिक्रम मजीठिया का बड़ा बयान, जरूरत पड़ने पर BJP से करेंगे गठबंधन

पंजाब में मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बड़ा बयान दिया है. मजीठिया का कहना है कि अगर SAD और BSP गठबंधन सत्ता में आता है तो वह बीजेपी के साथ गठबंधन करेगा. बता दे कि बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा और अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं. अमृतसर पूर्व से उऩकी टक्कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से है.

यह भी पढ़े- Punjab Chunav 2022: अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी जब्त, EC ने पोलिंग बूथ पर भी जाने से रोका

मेरी लड़ाई पंजाब के लिए- मजीठिया

बिक्रम मजीठिया का कहना है कि, मेरी लड़ाई पंजाब के लोगों के लिए है. अमृतसर पूर्व को विकास की जरूरत है. गरीब को कल्याणकारी योजनाएं नहीं मिलती हैं. ये सबसे पिछड़ा है. इस चुनाव में सच्चाई की जीत होगी. हम चुनाव के बाद बीजेपी BJP के साथ गठजोड़ पर फैसला करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अहंकार हार जाएगा. लोगों ने कांग्रेस को पांच साल तक देखा है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. इस बार पंजाब में परिवर्तन होने जा रहा है.

बीजेपी के साथ करेंगे गठबंधन- गुरबचन सिंह

दूसरी ओर, अकाली दल नेता गुरबचन सिंह ने भी संकेत दिया है कि अगर पार्टी के पास संख्या कम होती है तो वह बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. गुरबचन सिंह गुरदासपुर सीट से SAD प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा, हमें जीत का भरोसा है. अकाली दल-बसपा पंजाब में अगली सरकार बनाएगी. संख्या कम होने पर पार्टी बीजेपी का समर्थन लेने का फैसला करेगी. ये संख्या पर निर्भर करता है, लेकिन कांग्रेस हमारी नंबर-1 राजनीतिक दुश्मन है.

Related Articles

Back to top button