Bihar: छपरा में झाड़ फूंक कराने आए युवकों ने गोलियां बरसाई, तांत्रिक की मौत से कोहराम

Bihar: छपरा में झाड़ फूंक कराने आए युवकों ने गोलियां बरसाई, तांत्रिक की मौत से कोहराम

Bihar: छपरा में झाड़ फूंक कराने आए युवकों ने गोलियां बरसाई, तांत्रिक की मौत से कोहराम

Share

बिहार के छपरा में अपराधियों ने एक तांत्रिक को गोली मारकर मार डाला। घटना परसा थाना क्षेत्र में हुई है। 60 वर्षीय परसा के अंजनी बाजार निवासी गन्नी साह को अज्ञात बदमाशों ने घर से बुला लिया और उसे गोलियों से मार डाला। तांत्रिक को अचानक फायरिंग से बचने का कोई मौका नहीं मिला, वह वहीं मर गया। मृत व्यक्ति परसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से आया था और अंजनी में रहता था।

“घर से बाहर बुलाया और गोली मार दी”

घटना से पता चलता है कि मृतक तांत्रिक था। बताया जा रहा था कि दो अपराधी उसके घर पहुंचे थे। उनका पेट दर्द था, इसलिए उन्होंने देखने को कहा। उन्हें घर से बाहर लेकर गए। तांत्रिक घर से निकलते ही अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और भाग गए। परिजनों ने तांत्रिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया।

“आपसी रंजिश में मर्डर की संभावना”

स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टरों ने जांच के बाद तांत्रिक को मरा हुआ बताया। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पीड़ित लोगों से घटना की सूचना ली। शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले को आपसी रंजिश बताया है।

ये भी पढ़ें: दर्द की दास्तां: प्रेमजाल में फंसाकर किया निकाह, फिर सितम की इंतिहा