Bihar: बेगूसराय में महिला के साथ लूटपाट दुष्कर्म, रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न हालत में मिला शव

Bihar: बेगूसराय से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर रैलवे लाइन पर फेंक दिया। वहीं महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल हुई है। मौत की सूचना मिलती ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों रेलवे स्टेशन स्थित एक झाड़ी की है।
मृत महिला की पहचान धबौली गांव के रहने वाले मोहम्मद सुभान की पत्नी मनिया खातून के रूप में की गई है। पति सुभान खातून ने बताया है कि पिछले दो दिन पहले अपने घर से बेटी के लिए लडका देखने के लिए सहरसा गई थी। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।
पति ने बताया है कि सोशल मीडिया पर एक महिला का शव लाखों रेलवे स्टेशन स्थित एक झाड़ी से मिलने की सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर जब लाखों रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो इसकी पहचान मनिया खातून के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि किसी अपराधी ने इसके साथ पहले लूटपाट किया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया।
इस संबंध में रेल डीएसपी गौरव पांडे ने बताया है कि 23 दिसंबर को लाखों रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर झाड़ी से एक महिला के शव को रेल थाने के पुलिस ने बरामद किया। रेल डीएसपी गौरव पांडे ने बताया कि घटनाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। किसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला के साथ किस तरह की घटना हुई है।
रिपोर्ट-जीवेश तरुण
ये भी पढ़ें:Depression से जूझ रहे अभिनेता अपूर्व शुक्ला का निधन, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म में किया था काम