Bihar: अधिकांश हिस्सों में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update: बिहार में अभी कई इलाकों में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. हालांकि प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग में बारिश के आसार हैं लेकिन प्रदेश की राजधानी सहित आसपास के इलाकों में गर्मी का सितम बदस्तूर जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और दक्षिण पूर्व भाग के मधुबनी, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, दरभंगा, जिला के कुछ भागों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अररिया, किशनगंज जिले के कुछ भागों में बुधवार को बिजली कड़कने और बारिश की संभावना है.
वहीं बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. दक्षिण मध्य भाग के नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा में भी गर्म दिन को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर में 37.4, पूर्णिया में 29.7, बाल्मीकि नगर में 38.0, मुजफ्फरपुर में 36.8, सुपौल में 32.6, फारबिसगंज में 29.2, पूसा में 36.4, किशनगंज में 26.0, मुंगेर में 39.0, मधुबनी में 37.6, मोतिहारी में 37.0, बेगूसराय में 37.3 खगड़िया में 39.6, कटिहार में 31.3 अररिया में 28.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.
वहीं पटना 42.3, गया 43.4, छपरा 43.4, डेहरी 44.2, शेखपुरा 44.2, गोपालगंज 40.5, जमुई 41.2, बक्सर 44.2, भोजपुर 44.1, वैशाली 42.4, औरंगाबाद 44.3, नवादा 42.5, राजगीर 42.8, जीरादेई 43.5, अरवल 44.2 बिक्रमगंज 43.1, बांका 40.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के किशनगंज जिले में कुछ स्थानों पर और अररिया, सुपौल में बारिश हुई. वहीं अन्य जगहों पर लोग गर्मी की मार झेलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नालंदा पहुंचे PM मोदी का CM नीतीश ने किया स्वागत, बोले… ‘नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास गौरवशाली’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप