Bihar: दो शादिशुदा महिलाओं को एक-दूसरे के पति से हुआ प्यार, रचा ली शादी

bihar

bihar

Share

Bihar: आपने बहुत एक्सचेंज ऑफर के बारे में सुना होगा लेकिन कभी पत्नी एक्सचेंज के बारे में सुना है ऐसा ही मामला बिहार के खगड़िया से सामने आया है। प्रेम प्रसंग पर पत्नी एक्सचेंज का मामला। दो विवाहित महिलाओं ने एक-दूसरे के पति से शादी कर ली। एक से चार तो दूसरे के दो बच्चे हैं। दरअसल, दोनों महिलाओं को एक-दूसरे के पति से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने पति एक्सचेंज कर लिया।  मंदिर में जाकर शादी भी रचा ली। ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

मामला खगड़िया के चौथम प्रखंड इलाके का है। स्थानीय लोगों का बताया है कि हरदिया गांव निवासी नीरज की शादी पसराहा गांव में रुबी देवी से 2009 में हुई थी। इस बीच चार बच्चे भी हुए। जनवरी 2022 में रुबी को पसराहा गांव निवासी मुकेश कुमार से प्रेम हो गया।  जबकि मुकेश भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। कुछ दिन बाद दोनों एक-दूसरे को रोक नहीं पाए और दोनों ने शादी कर ली।

मुकेश पर अपहरण का केस दर्ज

रूबी के पति को यह बात सहन नही हुई और मुकेश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। नीरज का कहना था कि कई बार गांव में पंचायत भी हुई लेकिन मुकेश नहीं माना।  मामलें को एक चलते हुए एक साल तक चलता रहा। लेकिन रूबी वापस नहीं लौटी।

बदला लेने कि भावना मुकेश की पत्नी से शादी की

नीरज ने अपने मन में बदला लेने की ठान ली। उसने मुकेश की पत्नी रुबी को फोन किया। बता दें मुकेश की पहली पत्नी का नाम भी रुबी ही है। नीरज और रूबी (मुकेश की पहली पत्नी) के बीच एक हफ्ते तक बातचीत करते रहे। ऐसे में रुबी को भी नीरज से प्यार हो गया। इसके बाद रविवार 18 फरवरी को दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि नीरज टाटा कंपनी में काम करता है जबकि मुकेश मजदूरी करता है।

ये भी पढ़े:MP News: अस्पताल प्रबंधन की फिर बड़ी लापरवाही, 18 वर्षीय युवक की हुई मौत