Bihar News: कुदरत का करिश्मा जान हो जाएंगे हैरान, रेलवे पटरी पर गिरी महिला और उसके बच्चों के उपर से गुजरी ट्रेन, फिर…

बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर एक कुदरती करिश्मा देखने को मिला। जहां एक महिला के रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद ट्रेन ऊपर से गुज़र गई और वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित बच गई। यह देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई।
रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला अपने बच्चों के साथ
दरअसल, बाढ़ रेलवे स्टेशन (दानापुर रेल मंडल, बिहार) पर जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन की बॉगी पर चढ़ रही थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अपने बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर गिर गई। ट्रेन कुछ इंच ही दूर थी जिसे देखकर लोगों की सांसे थम गईं। वह डर कर ट्रैक पर अपने बच्चों को सीने से चिपकाए पड़ी रही। लोग घबराकर इस भयानक घटना को देखते रहे। तभी ट्रेन वहां आ गई, ट्रेन पार करते ही महिला को उसके बच्चे के पास लोग दौड़े। यह क़ुदरत का करिश्मा था कि महिला और बच्चों को कोई चोट नहीं लगी थी।
कुदरत का करिश्मा
बता दें की महिला भी बिहार के बेगूसराय जिले की रहने वाली बताई जाती है। वह अपने परिवार के साथ बाढ़ स्टेशन पहुंची थी और दिल्ली जाना चाहती थी। वह बाढ़ स्टेशन पर पहुंची थी, जहां से भागलपुर रूट से दिल्ली जाने वाली विक्रमशीला एक्सप्रेस आती है। शनिवार 23 दिसंबर की शाम को महिला स्टेशन पर पहुंची, जिसमें काफी भीड़ थी, इसलिए लोग बिना सोचे समझे ट्रेन में सवार हो गए। इस दौरान, महिला ने अपने बच्चों को ट्रेन में चढ़ाने का रुख भी बढ़ा। तभई अचानक उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन की पटरी पर अपने बच्चों के साथ गिर गई। जब तक वहां मौजूद लोग उसे निकाल पाते, तब तक ट्रेन चलने लगी। आश्चर्य की बात ये है की ट्रेन पटरी से गुजर गई और महिला और उसके बच्चे बिल्कुल सिरक्षित थे।