Bihar News: ईंट लोड ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक समेत तीन लोगों की हुई मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच…

Share

Bihar News: चंडी थाना इलाके के बेलधना गौढ़ापर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे दबकर चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर को निचे दबने से हुई चालक की मौत

बता दें, मामला बिहार के नालंदा जिले का है। सूत्रों की माने तो मृतकों में अभी तक सिर्फ चालक की पहचान हुई है। चालक मानपुर थाना क्षेत्र के पेढ़का निवासी रामाधीन यादव का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जा रहा है।  जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो सकी है। परिजनों ने बताया है कि मुकेश मानपुर से ईंट लोडकर पटना बेचने जा रहा था। इसी बीच सरमेरा बिहटा पथ गौढापर गांव के समीप दूसरे वाहन के चकमा देने पर अनियंत्रित होकर 20 फीट गढ्ढे में पलट गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य मृतकों की पहचान

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह जब ग्रामीणों की नजर ट्रैक्टर पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों युवकों के शव को बाहर निकाल। प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने बताया कि एक युवक की पहचान अभी हो पाई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। संभवत दो अन्य युवक ईट भट्ठा का मजदूर लगता है। उसकी पहचान की जा रही है।

रिपोर्ट-आशीष

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: हैवान पति ने पत्नी को पीटकर उतारा मौत के घाट, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल…