Bihar News: नीतीश के एक बार फिर पलटने पर किसने क्या कहा जानें?

Share

Bihar News: बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। सुशासन बाबू एक बार फिर पल्टी मार गए हैं। नीतीश कुमार ने रविवार सुबह राज्यपाल को अपना इस्तीफ सौंप दिया है। महागठबंधन की सरकार से नीतीश एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। ख़बर है कि आज ही नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है। अब बिहार में दो डिप्टी सीएम बनेंगे। इसमें पहला नाम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोनों ही नेता बीजेपी के हैं। नीतीश कुमार के एक बार फिर पल्टी मारने के बाद राजेडी कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीएसपी सांसद मलूक नागर ने भी प्रतिक्रिया दी।

BSP सांसद मलूक नागर

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर बीएसपी सांसद मलूक नागर का कहना है, ”राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के पीछे कांग्रेस ने बड़ी भूमिका निभाई थी, नीतीश कुमार के साथ भी यही हुआ है। 2024 में अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है।” कांग्रेस जिम्मेदार होगी। बिहार में खुली लड़ाई थी और कांग्रेस नीतीश कुमार को संभाल नहीं पाई, जिसके कारण पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार का नतीजा बीजेपी के पक्ष में आएगा।’

Bihar News: बीजेपी नेता नितिन नवीन का कहना है, ”उन्होंने (तेजस्वी यादव) सिर्फ अपने परिवार और पार्टी के बारे में सोचा और बिहार के युवाओं को बेरोजगार रखा…आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।’

नीतीश कुमार की जेडीयू के एनडीए में शामिल होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं। “जिस किसी को जाना होता है उसे कुछ न कुछ कहना ही पड़ता है। ऐसा कदम उठाने के बाद अपने विवेक के साथ रहना आसान नहीं है। अगर आप हैं 9वीं बार ऐसा करते हुए शायद अंतरात्मा ने बहुत पहले ही आपका साथ छोड़ दिया है। जो चाहे कुछ भी कह सकते हैं…नीतीश कुमार इतिहास में अपना नाम अच्छे से दर्ज करा सकते थे लेकिन सोचिए उन्होंने खुद को किस स्थिति में पहुंचा दिया है। हर घर में उपहास का पात्र बनता जा रहा है। अब यह उसकी इच्छा है कि वह उपहास का पात्र बनना चाहता है।”

यह भी पढ़ें:Delhi News: दिल्ली में प्रचंड ठंड ने विमान सेवाओं पर भी पड़ा असर,पढ़ें पूरी ख़बर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।