Bihar News: शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवाल पर राजनीति शुरु,भाजपा प्रवक्ता ने उठाए यह सवाल

Bihar News
बिहार(Bihar News ) लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 2) के आखिरी दिन की परीक्षा में पूछे गये एक प्रश्न पर राजनीति शुरु हो गई है। बता दें कि इस सवाल पूछे जाने के बाद से ही राजनीतिक माहौल काफी गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है।
परीक्षा में पूछा सवाल
दरअसल परीक्षा के दौरान हाल ही में बने विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन, I.N.D.I.A.का फुल फॉर्म क्या है? यह सवा खड़े किए गए थे। अब इस प्रश्र्न को लेकर भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने बिहार की सरकार पर सवाल खड़े करना शुरु कर दिया है। बता दें कि तमाम विपक्षी दल अब नीतिश कुमार की नीयत पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने बिहार CM पर साधा निशाना
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने शिक्षक बहाली परीक्षा में पूछे गये सवाल को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बता दें कि उन्होने इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन को ठगों की जमात कहा है। वहीं उन्होनें इस बयान में कहा कि परीक्षा में INDIA गठबंधन का सवाल पूछते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि ये INDIA गठबंधन नहीं, घमंडियों और ठगों का गठबंधन है। INDIA गठबंधन का मतलब चोरों का जमात है।
इस तरीके के सवाल से बचना चाहिए
इसी मामले में कांग्रेस प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा के प्रश्नपक्ष में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है। भर्ती परीक्षा के प्रश्न बीपीएससी द्वारा तैयार किए जाते हैं। हालांकि आयोग को भी इस तरीके के प्रश्न पूछने से बचना चाहिए।
जेडीयू ने लगाया आरोप
इस पूरे मामले में जेडीयू के प्रवक्ता का भी बयान सामने आया है। जिसमें वह भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगा रहें है। उनका कहना है कि यह बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार के पास भाजपा जैसा ऐसा नकात्मक विपक्ष है। विपक्ष के रूप में सकात्मक भूमिका निभाने की जगह भाजपा सिर्फ ऊल-जलूल बातें करती है, ताकि मीडिया का ध्यान उनकी तरफ बना रहे। उन्होंने लगे हाथ प्रधानमंत्री मोदी पर भी सवाल खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/hanuman-beniwal-resigns-as-mp-know-what-he-will-do-now-news-in-hindi/
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar