Bihar Crime: आपसी रंजिश में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार देर रात एक 65 वर्षीय व्यक्ति और उसके 8 वर्षीय पोते की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक(एसपी) आमिर जावेद ने कहा कि यह घटना आपसी दुश्मनी के कारण हुई, पुलिस ने सभी संभावित ऐंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पूर्णिया जिले के धमदाहा क्षेत्र के कलमबाग गांव में चतुरी मंडल और उनका पोता अपने घर में एक साथ सो रहे थे, तभी अपराधियों ने घर में घुसकर सोए हुए दोनों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Bihar Crime: इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती
एसपी जावेद ने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- UP News: प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को राज्य भर में शैक्षणिक संस्थान बंद