बिहार के सीएम कोराना संक्रमित, सभी से कोरोना नियमों के पालन का किया अनुरोध

File Photo
पटना: कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट देश में कोहराम मचा रहा है। इसके चपेट में नेता, अभिनेता, न्यायधीश सब आ रहे हैं। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में होम आईसोलेट किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से कोविड अनुकुल व्यवहार रखने का अनुरोध किया है। सोमवार सुबह एंटीजन टेस्ट में नीतीश कुमार निगेटिव थे। हालांकि उसी समय आरटीपीसीआर जांच भी कराई गई थी, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
बता दें बिहार में रविवार को जारी आंकडे के मुताबिक राज्य में कोरोना के 16897 एक्टिव मामले हो गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 435 लोग ठीक हुए हैं। किसी के भी कोरोना से मौत की सूचना नहीं है। रविवार को 5022 मामले सामने आए। वहीं सिर्फ राजधानी पटना में 2018 संक्रमित मिले।
Read Also: यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी, पिछले 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले