बिहार: पर्यटन मंत्री नारायन शाह के बेटे की दबंगई, बगीचे में खेलते बच्चो पर की फायरिंग

Narayan Shah
Share

पटना: भाजपा विधायक और बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री के बेटे बब्लू की दबंगई की कहानी सुनकर यह कहना गलत नही होगा कि बाप की कुर्सी का सुरूर बेटे के सर चढ़ कर बोल रहा है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बगीचे में खेल रहे बच्चों पर बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले नौतन के विधायक के बेटे बब्लू ने बच्चों के साथ मारपीट ही नहीं बल्कि कई गोलियां हवा में दाग दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई।

आपकों बता दें इस भगदड़ में काफी लोग घायल हो गए हैं। इतने में ही गाँव के लोगों का गुस्सा फूटा और मंत्री की गाड़ी पर लगे नेम प्लेट के साथ गड़ी को तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया। गाड़ी को घेरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। घटना की जानकारी की सूचना पास के थाने में दर्ज कराई गई। घटना-स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मंत्री के बेटे के हथियार को जब्त कर लिया, हालांकि मंत्री का बेटा पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से भाग चुका था।

मंत्री के बेटे द्वारा चलाई गई गोली से घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की साहायता से बेतिया के जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि पर्यटन मंत्री नारायण शाह ने सारे आरोपों को गलत बताते हुए इसे राजनीतिक षड़यंत्र बताया है। उन्होंंने अपने बेटे को बेकसूर बताते हुए बदनाम करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मामला जमीन विवाद का हो सकता है।