
Uttarakhand: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल जिले के ओखलकांडा में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि 4 लोग घायल हो गए. वहीं दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है.
भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत
बता दें कि बीते दिन बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही मैक्स ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किमी पहले अनरबन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में वाहन चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबिक 4 लोग घायल हो गए.
घायलों को विधायक राम सिंह कैड़ा, पुलिस, राजस्व विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से खाई रेस्क्यू कर पतलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए.
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कही ये बात
विधायक राम सिंह कैड़ा और स्थानीय निवासी प्रकाश चंद्र रुवाली ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि, वाहन के खाई में गिरते ही ग्रामीणों के साथ खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी गई. हादसे में वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30)पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी, उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट, ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी, कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट और महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है.
सीएम धामी ने जताया दुख
वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” नैनीताल जनपद के खनस्यू झड़गांव के निकट टैक्सी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 6 लोगों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन, बचाव दल और चिकित्सकों की टीमें राहत कार्यों में जुटी है। घायलों को उपचार हेतु नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। प्रशासन को इस दुर्घटना की जांच और यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।”
ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का हुआ आयोजन, मेज पर दिखा कुछ ऐसा नजारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप