Karnataka: मंगलुरु में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 लोगों की हुई मौत

Karnataka: मंगलुरु में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 लोगों की हुई मौत
Karnataka: कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल मंगलुरु के बाहरी इलाके मदनी नगरा में बुधवार को एक घर पर दीवार गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एकअधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार सुबह उल्लाल पुलिस स्टेशन की सीमा के पास मदनी नगरा इलाके में दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है. हु
वहीं दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर मुल्लई मुहिलान ने घटना के सम्बन्ध में कहा कि, मंगलुरु के बाहरी इलाके मदनी नगरा में दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.
Karnataka: भारी बारिश के कारण हुआ हादसा
वहीं घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने कहा कि, बीते दिन मंगलवार रात हुई तेज बारिश की वजह से आज सुबह करीब 6.30 बजे एक मकान की दीवार गिर गई, जिस मकान की दीवार गिरी है वह यासिर का था. स्थानीय लोगों के मुताबिक दीवार को लेकर यासिर और उसके पड़ोसी के बीच विवाद चल रह था. दीवार यासिर के घर के पास बनी हुई थी. वहीं हादसे के बाद बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे से मृतकों के शवों को बाहर निकाला. घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Lucknow: ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप