IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रनों का रखा लक्ष्य, वॉशिंगटन सुंदर का अर्धशतक

Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा है। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 के अंतर से पीछे चल रही है और तीसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। वहीं इस बार भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं भारतीय बल्लेबाज कीवी की टीम के सामने कोई कमाल नहीं कर पाए।

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी

भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस बार कुछ खास कमाल नहीं कर सके है। बता दें भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज में जो हुआ, वह बार-बार नहीं होता है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने एक ही मैच में इतने रन बना दिए, जितने भारत का कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज में नहीं बना सका। वहीं वाशिंगटन सुंदर के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। टिम साउदी ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि दूसरे छोर पर उमरान मलिक नाबाद रहे। अब देखना होगा की भारतीय गेंदबाद कितना कमाल कर पाते है।