खेलबड़ी ख़बर

कठोर धर्मांतरण कानून बनाकर छाए धामी,  सीएम के फैसले का दिल खोलकर स्वागत

उत्तराखंड में धर्मांतरण पर लगाम के लिए सीएम धामी ने देश का सबसे कठोर कानून बनाया है। अब धर्मांतरण का खेल करने वालों को दस साल की कड़ी सजा मिलेगी। जबरन धर्मांतरण अब गैर जमानती अपराध होगा। इस कानून में और भी कई सख्त प्रावधान किए गए हैं। धर्मांतरण कानून लाकर सीएम धामी सबके दिलों पे छा गए हैं। साधु संतों ने इस कानून के लिए सीएम की सराहना की ही है।

सोशल मीडिया पर युवाओं ने भी सीएम की जमकर तारीफ की है। ट्विटर पर तो सीएम धामी के समर्थन में लंबे समय तक हैश टैग धर्मरक्षक धामी ट्रेंड करता रहा। ट्वीट कर रहे लोगों ने सीएम धामी के फैसले का स्वागत करते हुए अपने संदेश में लिखा कि कठोर धर्मांतरण कानून लाकर सीएम धामी ने शानदार काम किया है। ट्वीट करे रहे लोगों ने देश के दूसरे राज्यों में भी ऐसा ही कठोर कानून लागू करने की बात कही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि युवा और सरल मुख्यमंत्री की है। लेकिन धर्मांतरण पर कठोर कानून के जरिए सीएम ने ये साफ कर दिया है कि जनहित में कड़े फैसले लेने में वो पीछे नहीं हटेंगे। और धाकड़ धामी का ये अंदाज जनता को भी खूब भा रहा है।

Related Articles

Back to top button