बड़ी ख़बर

Delhi MCD Election Result Update: AAP की दिल्ली, 94 सीटों में 49 पर ‘आप’ ने गाड़ा अपना झंडा

दिल्ली एमसीडी चुनाव की वोट काउंटिंग जारी है और भाजपा ,आप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कभी आप आगे तो कभी भाजपा लेकिन अभी के अपडेट के अनुसार चुनाव आयोग के रूझानों में AAP ने बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं चुनाव में 78 सीटों के नतीजे घोषित हो चुकें हैं जिसमें से आप को 49 सीटों पर जीत मिल चुकी है, वहीं बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। और 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वोट प्रतिशत की बात करें, तो अभी तक AAP को 42.3 %, बीजेपी को 39.1% वोट मिला है। 

फिलहाल बता दें आप पार्टी भाजपा को पीछे करते हुए 130 पर पहुंच चुकी है तो भाजपा 105 पर है वहीं कांग्रेस 10 पर काफी पीछे चल रही है।

Related Articles

Back to top button