Big Boss 17: फिनाले से पहले Nominate हुए समर्थ जुरैल, ईशा का टूटा दिल

Big Boss 17: फिनाले से पहले Nominate हुए समर्थ जुरैल, ईशा का टूटा दिल

Big Boss 17: फिनाले से पहले Nominate हुए समर्थ जुरैल, ईशा का टूटा दिल

Share

Big Boss 17: जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 17’ अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रहा है। वैसे बीबी हाउस में दिन पर दिन तनाव बढ़ता जा रहा है। और अब एविक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानकार आपको जोरदार झटका लग सकता है।

बता दें,’उडारियां’ फेम समर्थ जुरैल की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने तो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में धमाका कर दिया था। वहीं इस हफ्ते 7 लोग नॉमिनेट हुए थे, जिनके रिजल्ट भी सामने आ चुके हैं। ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है।

ईशा को लगेगा झटका

वहीं ‘बिग बॉस 17’ के इस हफ्ते मुनव्वर फारूकी, आयशा खान, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा और समर्थ जुरैल नॉमिनेशन लिस्ट में थे। वहीं ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे सेफ थे। बिग बॉस के फैमिली वीक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन हुआ है। द खबरी के अनुसार शो का एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है, जिसके जाने पर ईशा फूट-फूट कर रोती दिखाई देने वाली है।

ये कंटेस्टेंट शो से होने वाले हैं

बताया जा रहा है कि, ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल शो से बाहर होने वाले हैं। बता दें,चिंटू को कम वोटों के आधार पर शो से बाहर किया जाएगा। वैसे समर्थ के जाने से दुख ईशा को होगा। वहीं समर्थ ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी।

बिग बॉस 17 में हो चुकी है खतरनाक लड़ाई

बता दें कि पिछले हफ्ते अभिषेक कुमार की समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय से खतरनाक लड़ाई हुई थी, जिसके बाद अभिषेक शो से बाहर हो गए थे।तब समर्थ के उकसाए जाने के बाद अभिषेक ने उनपर हाथ उठा दिया था, लेकिन वींकेड के वार पर घरवालों की सहमति से वह शो में वापस आए थे।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/viral/customer-is-not-satisfied-with-vande-bharat-express-food-service-viral-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar