Bharat Band: पटना में भारत बंद के दौरान बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

Bharat Band: पटना में भारत बंद के दौरान बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

Share

Bharat Band: अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. जिसका असर राजधानी पटना समेत कई जिलों में देखने को मिला. सुबह से ही भारत बंद के समर्थक सड़क पर उतर गए. इसके बाद उन्होंने एनएच 31 को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आगजनी की.

पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

पटना में प्रदर्शकारी डाकबंगला चौराहा से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. पटना पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास की. तभी प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. वहीं प्रदर्शन उम्र होते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

अंबेडकर हॉस्टल के पास आगजनी

वहीं राजधानी पटना के महेंद्रू सुल्तानगंज इलाके में लोगों को भारत बंद के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर हॉस्टल के पास आगजनी की और अशोक राजपथ को जाम कर दिया.

छावनी में तब्दील हुआ पटना

बता दें कि भारत बंद का असर राजधानी पटना में सुबह 11 बजे तक नहीं दिखा, लेकिन प्रदर्शनकारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ता 11 बजे के बाद सड़कों पर उतरे, जिसकी वजह से राजधानी के कुछ इलाकों में जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारत बंद के समर्थक जेपी गोलम्बर के पास पहुंच गए. यहां पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Etawah Accident: आगरा-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 4 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप