राजनीति

Bengal: ममता मजदूरों को पैसे नहीं देती, विधायकों का वेतन बढ़ाती है – स्मृति ईरानी

रविवार को केंद्रीय महिला, बाल कल्याण और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपने विधायकों का वेतन बढ़ाती है। लेकिन चाय बागान के कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं दे पाती। रविवार को स्मृति ईरानी ने सिलीगुड़ी में स्वच्छ भारत अभियान में भाग लिया और फिर सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ के डागा फुटबॉल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।

“PF का पैसा नहीं देने पर 800 FIR दर्ज”

उनका कहना था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी विधायकों का वेतन बढ़ा देती हैं, लेकिन चाय बागान में काम करने वाले लोगों को वेतन नहीं मिलता। लगभग आठ सौ एफआईआर पीएफ का पैसा नहीं देने पर दर्ज की गई हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज टीएमसी के लिए सभी चाय बागान श्रमिकों की एकता एक चुनौती है। उन्होंने आगे कहा कि आज सभी चाय बागान श्रमिक जिस तरह से एकत्रित हो रहे हैं, वह टीएमसी के लिए एक चुनौती है। वहीं स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को बधाई देते हुए कहा कि इस राज्य में चाय श्रमिकों की लड़ाई शुरू हो गयी है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने कहा कि चाय श्रमिकों को जमीन का पट्टा दिया जायेगा। आज मैंने देखा कि उन्हें जमीन तक नहीं मिली है। चाय के श्रमिक पट्टे का इंतजार कर रहे हैं। और चाय मालिक उस जमीन पर महल और होटल बना रहे हैं।

“अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में दो-तीन अक्तूबर को दिल्ली में धरना”

स्मृति ने कहा, “अगर किसी बच्ची के साथ बलात्कार होता है तो आप दिल्ली में मार्च क्यों नहीं निकालते? मैं पीएफ जमा नहीं करने पर एफआईआर दर्ज करा रही हूं, आप मालिकों को क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं?” बता दें कि मनरेगा का पैसा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में दो-तीन अक्तूबर को दिल्ली में धरना का आयोजन किया गया है।

“तृणमूल चावल और तिरपाल खा रही – स्मृति”

स्मृति ने एक के बाद एक कई आरोप लगाए उन्होंने कहा कि तृणमूल चावल और तिरपाल खा रही है। बंगाल में मुस्लिम छात्रवृत्ति वजीफा की लागत कितनी है? केंद्र से पैसा आ रहा है। वह कहां जा रहा है? इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बीजेपी बंगाल में चाय बागान के श्रमिकों के हित के लिए लगातार आंदोलन करेगी।

ये भी पढ़ें: Election: झारखंड में चुनाव की तैयारी शुरु, आदिवासी बहुल क्षेत्रों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा

Related Articles

Back to top button