मनोरंजन

Kapil Sharma इस वजह से चले गए थे डिप्रेशन में और हो गया था बैंक बैलेंस जीरो, जानिए वजह

Kapil Sharma: जब कॉमेडी की बात आती है तो सबसे पहले Kapil Sharma का नाम ही सबसे पहले आता है और क्या आप जानते है 9 घंटे के 5 करोड़ लेने वाले कपिल शर्मा की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था की उनका बैंक बैलेंस जीरो हो गया था. वो डिप्रेशन में चले गए थे. इस बात को खुद कपिल शर्मा ने ही बताया है.

क्यों डिप्रेशन में गए कपील शर्मा 

जब कपील शर्मा की जिंदगी अच्छी चल रही थी टीवी पर शो भी अच्छा चल रहा था. ऐसे में उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया. औऱ उनकी पहली फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज हुई और उनको लग रहा था की उनकी फिल्म हिट जाएगी पर ऐसा नहीं हुअ उनकी फिल्म फिरंगी फलॉप हो गई   इसमें कपिल के काफी पैसे डूब गए. इसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए. कपिल बताते हैं उन्होंने दो फिल्में बना दी. कपिल के अनुसार, उस समय उनके पास खूब सारे पैसे आ गए. उन्होंने सोचा कि जिनके पास पैसा होता है, वो फिल्मों में लगाते हैं. प्रोड्यूसर बन जाते हैं. लेकिन कपिल अब मानते हैं कि सिर्फ पैसे होने से कोई प्रोड्यूसर नहीं होता है.

डिप्रेशन से कैसे निकले?

फिल्म फलॉप होने के बाद कपील शर्मा डिप्रेशन में चले गए उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें इससे निकाला. हालांकि कपिल के अनुसार, उनके डिप्रेशन में जाने का कारण सिर्फ प्रोडक्शन और पैसे डूबना तो था ही लेकिन साथ में उनके डिप्रेशन की वजह कुछ औऱ भी थी लेकिन इस पर कपिल ने बात नहीं की.

ये भी पढे़ं- Himachal Pradesh : सीएम सुक्खु ने भाजपा पर साधा निशाना बोले मीडिया में भाजपा कर रही भ्रामक प्रचार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button